-->

डाबर अश्वगंधा चूर्ण के, फायदे, नुकसान, लाभ और कैसे खाये | Dabur Ashwagandha Churna Ke Fayde In Hindi.

काश आपको मालूम होना चाहिए डाबर अश्वगंधा चूर्ण के फायदे और भारत का प्रोडक्ट डाबर अश्वगंधा चूर्ण के नुकसान के बारे में पूरी जानकारी जान सकते हैं आप यहां
डाबर अश्वगंधा चूर्ण के, फायदे, नुकसान, लाभ और कैसे खाये | Dabur Ashwagandha Churna Ke Fayde In Hindi.

आपके हेल्थ के संबंध में डाबर अश्वगंधा चुन के लाभ कितने होते हैं। इसका आपको अंदाजा भी नहीं होगा आज के इस हिंदी पोस्ट में डाबर अश्वगंधा चूर्ण या पाउडर के फायदे के बारे में वह सभी जानकारी हम बताएंगे। इससे पहले की पोस्ट में मैंने पतंजलि अश्वगंधा के फायदे के बारे में बता चुका हूं और आने वाली नई पोस्ट में अश्वगंधा टेबलेट के बारे में भी बताऊंगा, पर आप जानकर यह चकित भी हो सकते हैं की आखिर डाबर अश्वगंधा चूर्ण के नुकसान भी हो सकते हैं, जिसके बारे में भी मैं यहां बता चुका हूं, दोस्तों हमारे शरीर को डाबर अश्वगंधा चूर्ण के सेवन से बहुत सारे अधिक मात्रा में फायदे मिलते हैं। यह विशाल औषधीय वृक्ष के जड़ों से तैयार डाबर अश्वगंधा के फायदे पुरुषों के लिए भी अच्छे बेनिफिट्स पहुंचाने का कार्य करता है।


आइए जाने इस dabur ashwagandha churna के, प्राइस, फायदे, नुकसान, लाभ, सेवन विधि के बारे में सभी जानकारी हिंदी में।


डाबर अश्वगंधा चूर्ण से क्या होता है । What happens with Dabur Ashwagandha Powder In Hindi.



भारत की आयुर्वेदिक कंपनियों में से डाबर की कंपनी काफी पुरानी आयुर्वेदिक कंपनी के लिस्ट में जानी मानी जाती है। जिस के प्रोडक्ट अनगिनत हैं, लेकिन डाबर अश्वगंधा चूर्ण की बात करें तो यह एक तरह का औषधीय गुणों से भरपूर प्रोटीन दार पाउडर होता है। जो कि 100% नेचुरल प्रोडक्ट है जिसकी फ्रेग्रेन्स स्टड अश्व के जैसा होता है। इसके पाउडर का कलर भुने हुए आटे के सामान दिखता है। जिसका सेवन से मानव शरीर को बहुत ही बेनिफिट्स मिलता है । जिसके पाउच आपको मार्केट में रेड कलर के ढक्कन से पैक अलग-अलग वेट मे मिल जाएगा ।



काफी सारे होते हैं डाबर अश्वगंधा चूर्ण के फायदे और लाभ । Benefits and Benefits of Dabur Ashwagandha Churna in Hindi. 



अनगिनत फायदे मिलते हैं डाबर अश्वगंधा पाउडर के आइए उन सभी बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं, जिससे आपको काफी लाभ मिल सकता है अश्वगंधा uses करने से.


स्टेमिना को ग्रोथ करेगा.

200ml दूध में एक चम्मच अश्वगंधा चूर्ण को अच्छी तरह घौल कर दे, आप चाहे तो water के साथ भी ले सकते हैं। लेकिन ज्यादा फायदा Milk के साथ मिलता है। इस डाबर घौल को एक समय दिन में और एक समय रात को लेने से यह आपके बॉडी के  स्टैमिना और स्ट्रैंथ को ग्रोथ एवं बूस्ट करने में बहुत फायदा पहुंचाता है। आप महिला हो या पुरुष यह डिपेंड नहीं करता आप उम्र के अनुसार इसकी मात्रा का उपयोग करें ।


इम्यूनिटी को बूस्ट करता है.

खाना खाने के बाद एक से दो टाइम आधे चम्मच खासकर रात में डाइट के 20 मिनट बाद लगातार तीन महीने तक डाबर अश्वगंधा चूर्ण को 12 साल की उम्र से बड़े एक छोटे से गिलास पानी में मिक्स तैयार करके धीरे-धीरे पीने से, यह आपके इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने के साथ में आप को एक्टिव बनाने मे बेहद बेनिफिट्स और लाभ पहुंचाता है।


शरीर के शक्ति और ताकत को बढ़ाता है.

शरीर की सुस्ती पन को दूर करने के लिए डाबर अश्वगंधा पाउडर बहुत फायदा पहुंचाता है। यह आपको ताकत देने के साथ-साथ कमजोरी और तनाव से भी छुटकारा दिलाता है, आपको अश्वगंधा का सेवन करने से शरीर की बॉडी के छोटे-छोटे पार्ट को बेहतर लाभ और ताकत मिलता है। यह शक्ति व स्फूर्ति वर्धक चूर्ण के नाम से भी जाना जाता है।


स्ट्रेस को रिमूव करता है. 

मेंटल हेल्थ व स्ट्रेस आज के दिनों में बहुत बड़ा प्रॉब्लम बन चुका है। चाहे वो जॉब या फैमिली से संबंधित ही क्यों ना हो । अक्सर इंस्ट्रक्शन से कोटिजोल्स हार्मोन बढ़ जाते हैं। जिसे रिमूव करने यह बैलेंस में रखने के लिए डाबर अश्वगंधा चूर्ण को आहार में अवश्य यूज़ करना चाहिए, इससे आपके स्ट्रेस अच्छा रहता है और मेंटली हेल्थ वायलेंस भी बना रहता है ।


कोलेस्ट्रॉल लेवल को मेंटेन करता है . 

हार्ट प्रॉब्लम्स को दूर रखने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल में रखें, अपनी लाइफ स्टाइल में हेल्थ फ्रूट प्रोडक्ट का यूज करके अपने कोलेस्ट्रॉल को बेस्ट लेवल में रख सकते हैं। इसके लिए आप अश्वगंधा को डाइट बना सकते हैं, यह आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल को मेंटेन रखने में बहुत ही बेहतर रिजल्ट और बेनिफिट अच्छी मात्रा में काम में आता है।


मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है.

अश्वगंधा चूर्ण हमारे शरीर के पाचन क्रिया मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में बहुत ही बेहतर आयुर्वेदिक दवा सा कार्य करता है। मीठा पाउडर चीनी को डाबर चूर्ण को साथ में खाने से आपके शरीर में प्रोटीन अच्छी मात्रा में ऐव्जोर होता है, जिससे आपकी पाचन क्रिया काफी स्ट्रॉन्ग भी हो जाता है।



डाबर अश्वगंधा चूर्ण का सेवन कैसे करे या कैसे खाये । How to consume or eat Dabur Ashwagandha Churna in Hindi. 



अश्वगंधा का सेवन करना बहुत ही इजी है, आप इसे दूध के साथ ही सेवन करें तो अच्छा होगा। लेकिन आप डाबर अश्वगंधा चूर्ण का सेवन अधिक मात्रा में करने से पहले किसी बेहतर डॉक्टर की आज्ञा और डाइट की मात्रा का ज्ञान अवश्य लें। ताकि आपको इस पाउडर के सेवन करने के बाद किसी भी तरीके का साइड इफेक्ट एवं नुकसान ना हो।



डाबर अश्वगंधा चूर्ण के नुकसान और खाने से क्या होता है । What is the side effects and consumption of Dabur Ashwagandha Powder In Hindi. 



यदि आपकी शरीर की बॉडी में कोई सिस्ट है। यह किसी भी तरह का गाठ या फिर फाइब्रॉयड्स, ओवेरियन सिस्ट, या फिर आपके जो थायराइड है उसमें सिस्ट है। तो बेहतर होगा कि आप डाबर अश्वगंधा चूर्ण को खाने से पहले अपने बीमारी के उस अच्छे डॉक्टर की परमिशन लेकर ही यूज़ करें। जिससे कि आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट और नुकसान ना हो सके ।


डाबर अश्वगंधा चूर्ण प्राइस, कीमत क्या है । Dabur ashwagandha churna price in Hindi. 



डाबर अश्वगंधा चूर्ण 60 ग्राम की प्राइस आपको 85 रुपया ऑनलाइन खरीदने पर लगेगा साथ ही डिलीवरी चार्ज की अलग कीमत वसूली जाएगी। यदि आप इस पाउडर को खरीदना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट से इस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और अपने घर पर होम डिलीवरी द्वारा पेमेंट नहीं कर सकते हैं।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

गलत शब्दों वाले Comments नहीं करें ।